वाराणसी
सेंट्रल जेल में दुष्कर्म के सजायाफ्ता कैदी ने की खुदकुशी

वाराणसी। सेंट्रल जेल वाराणसी में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब किशोरी से दुष्कर्म के दोष में सजा काट रहे एक कैदी विजय उर्फ कल्लू त्यागी (45) ने आत्महत्या कर ली। वह बैरक में लगे पंखे के कुंडे से फंदा लगाकर झूल गया। घटना की जानकारी मिलते ही जेल अधिकारी, शिवपुर पुलिस, मजिस्ट्रेट और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
मूल रूप से बागपत जिले के मुबारिकपुर निवासी कल्लू त्यागी को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई थी। वह पहले बागपत जेल में आठ साल सजा काट चुका था। कोविड काल में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नवंबर 2020 में प्रशासनिक आधार पर उसे बनारस की सेंट्रल जेल में ट्रांसफर किया गया था।
सूत्रों के मुताबिक, कल्लू बीते कुछ महीनों से बीमार चल रहा था और गंभीर अवसाद से जूझ रहा था। उसे जेल अस्पताल के पृथकवास कक्ष में इलाज के लिए रखा गया था। सोमवार सुबह से उसने भोजन नहीं किया था और दिन में अकेलेपन में फंदा लगाकर जान दे दी।
जेल अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान जब उसे देखा तो वह पंखे से लटका हुआ था। तुरंत फॉरेंसिक टीम और पुलिस को सूचना दी गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचित कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।