शिक्षा
सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गूंजा राष्ट्रप्रेम का स्वर
संत कबीर नगर। राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खलीलाबाद में सोमवार को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस ऐतिहासिक मौके पर स्कूल का हर कोना देशभक्ति के रंगों में सराबोर नजर आया। छात्रों के चेहरे पर जोश, शिक्षकों में गर्व और वातावरण में राष्ट्रप्रेम की अनोखी तरंग झलकती रही।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी के नेतृत्व में हुए भव्य मार्च पास्ट से हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने कदम से कदम मिलाते हुए “वंदे मातरम” के स्वर से आसमान गुंजायमान कर दिया। विद्यालय की निदेशिका सविता चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने भी मार्च पास्ट की सलामी ली और विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने छात्रों को वंदे मातरम के ऐतिहासिक महत्व और इसके स्वतंत्रता संग्राम से गहरे संबंध के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “यह गीत सिर्फ संगीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की अभिव्यक्ति है, जिसने आज़ादी की लड़ाई में करोड़ों भारतीयों को एक सूत्र में बांधा।” बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, कविताएँ और नृत्य कार्यक्रमों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। हर प्रस्तुति में देश के प्रति समर्पण और गर्व की झलक साफ दिखाई दी।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा, “हमारा लक्ष्य सिर्फ अकादमिक उत्कृष्टता नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में संस्कार, संस्कृति और राष्ट्रप्रेम की भावना जगाना है। वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मनाना हमारे लिए गौरव का क्षण है।”
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ, छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस दिन को राष्ट्रीय एकता और गौरव के उत्सव के रूप में मनाया।
