राज्य-राजधानी
सुरक्षा बलों ने ढेर किया लश्कर का टॉप कमांडर, पहलगाम हमले से था सीधा कनेक्शन

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अल्ताफ लाली को एक एनकाउंटर में मार गिराया। यह कार्रवाई उन आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक अभियान का हिस्सा थी, जिन पर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले में शामिल होने का संदेह था। उस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसमें कई सुरक्षाकर्मी और पर्यटक शामिल थे।
इसी ऑपरेशन के क्रम में पुलवामा के त्राल स्थित मोंघमा इलाके में एक आतंकी के घर में हुए जोरदार विस्फोट ने सुरक्षा एजेंसियों को और सतर्क कर दिया। यह घर पहलगाम हमले में संलिप्त आतंकी आसिफ शेख का था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को तलाशी के दौरान घर में संदिग्ध सामान मिला था। खतरे को भांपते हुए जवानों ने तत्काल पीछे हटने का फैसला किया, जिसके कुछ देर बाद जबरदस्त धमाका हुआ और घर पूरी तरह तबाह हो गया।
विस्फोट के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि घर में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जमा थी।