राज्य-राजधानी
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 27 नक्सली ढेर

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ जंगलों में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को मार गिराया है। इस अभियान में वामपंथी उग्रवाद का प्रमुख चेहरा और 1 करोड़ रुपये के इनामी माओवादी महासचिव भी ढेर हो गया। तकरीबन 50 घंटे तक चले इस ऑपरेशन को सुरक्षाबलों ने विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद अंजाम दिया।
गृह मंत्री ने दी जानकारी
राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। इनपुट मिला था कि कोंडागांव और अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों का बड़ा जमावड़ा है। इसके बाद डीआरजी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली।
मुठभेड़ में एक जवान शहीद
इस ऑपरेशन में जहां 27 नक्सलियों का सफाया हुआ, वहीं एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में हथियार, बारूद और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।
2014 से बढ़ी गति, 2025 तक सिमटे सिर्फ 6 जिले
केंद्रीय बलों के अनुसार, नक्सल उन्मूलन अभियान की शुरुआत 2014 में हुई थी लेकिन 2019 के बाद से इसमें तीव्रता आई है। एक समय पर जहां 35 जिले नक्सल प्रभावित थे, अब यह संख्या घटकर 6 रह गई है। इसका श्रेय सरकार और सुरक्षाबलों के समन्वित प्रयासों को जाता है।
पहले भी हुआ था बड़ा एनकाउंटर
कुछ ही दिन पहले कर्रेगुट्टा क्षेत्र में चले ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गए थे। लगातार अभियानों से नक्सली संगठनों की कमर टूटती दिखाई दे रही है।
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जवानों को बधाई देते हुए कहा कि “मिशन 2026” के तहत नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।