वाराणसी
सुभासपा कार्यकर्ता ने शादी का झांसा देकर लूटी अस्मत, जबरन कराया गर्भपात, गिरफ्तार
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के कार्यकर्ता सिद्धार्थ राजभर को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और जबरन गर्भपात कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
माधोपुर क्षेत्र की एक विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 2001 में गाजीपुर में हुई थी, लेकिन फिलहाल वह अपने पति से अलग रह रही है और गुजरात के एक पारिवारिक न्यायालय में मामला चल रहा है। इसी दौरान वर्ष 2021 में उसकी मुलाकात खुद को सुभासपा कार्यकर्ता बताने वाले सिद्धार्थ राजभर से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और सिद्धार्थ ने उसे तलाक लेने पर शादी का आश्वासन दिया।
आरोप है कि सिद्धार्थ ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और वर्ष 2022 व 2023 में जबरन गर्भपात भी कराया। जब विवाहिता ने शादी की बात की, तो आरोपी ने मारपीट की और उसका गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। इसके अलावा, वह उसके कार्यस्थल पर भी बवाल करने पहुंचा, जिससे महिला को नौकरी छोड़नी पड़ी।
इस मामले में सिगरा थाना पुलिस ने नगर निगम चौकी प्रभारी रोहित कुमार तिवारी के साथ दबिश देकर आरोपी सिद्धार्थ राजभर को कमला नगर से गिरफ्तार किया। सिगरा थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और आगे की जांच जारी है।