मऊ
सीमेंट मैनेजर को मारपीट और धमकी, पुलिस में दर्ज हुआ मामला
मऊ (जयदेश)। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के कैलेंडर तिराहे पर शनिवार को सीमेंट सीजनल मैनेजर विष्णु तिवारी को कुछ लोगों ने मारा पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। विष्णु तिवारी, जो केजीएस सीमेंट में सीजनल मैनेजर के रूप में काम कर रहे है आजमगढ़ से मुहम्मदाबाद गोहना आ रहे थे।
तभी कुछ सीमेंट व्यापारियों ने उन्हें रोक लिया और पुराने हिसाब को लेकर बातचीत शुरू कर दी। जब उन्होंने इस मामले से बचने की कोशिश की तो उन लोगों ने गालियां देते हुए मारपीट की और जाते समय जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर श्याम सैनी, मोहित सैनी, शिवाजी सिंह, धर्मवीर सिंह समेत आठ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है वहीं विष्णु तिवारी के खिलाफ उनके विरोधियों ने 3 दिसंबर को मुकदमा भी दर्ज कराया है।
