Connect with us

राष्ट्रीय

सीमा तनाव पर अमेरिका को सख्त संदेश: “वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला”

Published

on

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ तनाव कम करने की कोशिशों के बीच अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से हुई बातचीत में कड़ा संदेश दिया है। पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा कि यदि पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी हुई तो भारत की ओर से “गोला” चलेगा।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, उपराष्ट्रपति वेंस ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर दोनों देशों के बीच चल रहे सीमा तनाव को लेकर चर्चा की। पीएम मोदी ने बातचीत में साफ किया कि भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन यदि पाकिस्तान ने कोई भी आक्रामक हरकत की तो भारत मजबूती से जवाब देगा।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo)

बातचीत के बाद वेंस ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से भी वार्ता की। इसके बाद उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी बात की। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने हालांकि जयशंकर से कहा कि इस बातचीत का उद्देश्य किसी ‘विकल्प निकासी’ (off-ramp) की योजना नहीं था।

Advertisement

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, भारत की ओर से साफ संकेत दे दिया गया है कि यदि पाकिस्तान शांति बनाए रखता है, तो भारत भी संयम बरतेगा। लेकिन किसी भी हमले या उकसावे की स्थिति में भारत पीछे नहीं हटेगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa