वाराणसी
सीडीओ ने नोटरी पर प्राप्त शिकायत पत्रों के जनपद स्तरीय जांच अधिकारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये
3 दिन के अंदर अभिलेख उपलब्ध न कराए जाने पर कतिपय सचिवों के विरुद्ध होगी विभागीय कार्यवाही
रिपोर्ट - प्रदीप कुमार
वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को नोटरी पर प्राप्त शिकायत पत्रों के जनपद स्तरीय जांच अधिकारियों की समीक्षा की गई। जिसमे जांच अधिकारी द्वारा समय से जांच नहीं देने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने सभी जांच अधिकारियों को तिथि नियत करते हुए निर्देशित किया कि तिथि पर अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। विकास खंड हरहुआ के ग्राम पंचायत शिवरामपुर, विकास खंड चिरईगांव के ग्राम पंचायत छितौनी, खुटहां व गौरडीह, विकास खंड काशीविद्यापीठ के ग्राम पंचायत केसरीपुर के सचिवों द्वारा जांच अधिकारी को अभिलेख में उपलब्ध कराने पर उन्होंने 3 दिन के अंदर अभिलेख अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, यदि संबंधित सचिव द्वारा 3 दिन के अंदर अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो सचिव के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी।
बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत हरहुआ, सहायक विकास अधिकारी पंचायत पिंडरा तथा अधिशासी अभियंता सिडको एवं उप कृषि निदेशक अनुपस्थित रहे के अलावा समस्त जांच अधिकारी उपस्थित थे।
Continue Reading
