Connect with us

मिर्ज़ापुर

सीडीओ की अध्यक्षता में संचारी रोग अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न

Published

on

मिर्जापुर। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में साप्ताहिक रोस्टर के अनुसार विभागीय कार्यों की प्रगति पर गहन समीक्षा की गई।

सीडीओ ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण हेतु सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। ग्राम पंचायतों और स्कूलों में गोष्ठियों व रैलियों के माध्यम से संचारी रोगों के लक्षण और बचाव की जानकारी दी जाए ताकि लोगों में जागरूकता बढ़े।

उन्होंने निर्देश दिए कि चिन्हित संवेदनशील ग्रामों में साफ-सफाई, कीटनाशक छिड़काव, खराब हैंडपंपों की मरम्मत, कूड़ा स्थल का चिन्हांकन तथा पशुओं के बांधने के स्थानों की सफाई सुनिश्चित की जाए।

Advertisement

बैठक में यह भी बताया गया कि कुछ ग्रामों में पहले निर्धारित रोस्टर के अनुसार सफाई कार्य नहीं हो सका था, जिसे अब पूरा कर लिया गया है। वहीं, जमालपुर के ओड़ी गांव में हैंडपंप के रिबोर हेतु त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

सीडीओ ने कहा कि सभी एमओआईसी और खंड विकास अधिकारी अपने अधीनस्थों को सक्रिय करें और किए गए कार्यों का निरीक्षण करें ताकि अभियान के लक्ष्य समय पर पूरे किए जा सकें।

विगत 29 मार्च को हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। उन्होंने एनएनसी और एएनएस पंजीकरण पर जोर देते हुए कहा कि सभी एमओआईसी को समयबद्ध रूप से बच्चों की निगरानी करनी होगी।

सीडीओ ने जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को समय पर भुगतान, मत्र पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेट और बाल स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभावी संचालन पर भी बल दिया। आशाओं द्वारा डिस्चार्ज बच्चों के फॉलोअप की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Advertisement

एनआरसी में कुपोषित बच्चों के उपचार की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने आईसीडीएस और आरबीएसके टीम के बीच समन्वय पर विशेष ध्यान देने को कहा। बैठक में राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण, बाल मृत्यु दर में कमी और क्षय नियंत्रण जैसे कार्यक्रमों की प्रगति भी जाँची गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने अंत में सभी खंड विकास अधिकारियों से कहा कि ग्राम पंचायतों में राजस्व, विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाए ताकि ग्रामीण जन इनका लाभ उठा सकें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीएल वर्मा, डॉ. सुनील सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, एडीओ पंचायत सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa