Connect with us

सियासत

सीएम योगी समेत दोनों उपमुख्यमंत्री ने ली भाजपा की सदस्यता

Published

on

धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला के भी भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज !

लखनऊ। 1 सितंबर से शुरू होने वाला भाजपा का सदस्यता अभियान सोमवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की सदस्यता के साथ शुरू किया गया है। आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी पार्टी सदस्यता लिया। जिसके बाद प्रदेश में ये अभियान आगे बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हम सब दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में यहां सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। हम पहले से ही सदस्य हैं लेकिन पुनः साधारण सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। भारत के अंदर केवल भारतीय जनता पार्टी ही कैडर आधारित पार्टी है। यह पार्टी वर्तमान में पूरे देश में अपना सर्वव्यापी और समावेशी स्वरूप बनाने में सफल रही है। भाजपा कार्यकर्ता कह सकता है दल से बड़ा देश है। लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्रियों व भाजपा के पदाधिकारियों ने पार्टी की सदस्यता ली।

Advertisement

गौरतलब है कि 1 सितंबर रविवार को पूरे देश में सदस्यता अभियान के लिए कार्यशाला आयोजित की गई थी। वाराणसी में इस कार्यशाला को खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया था। अब सबकी नजर उन नेताओं पर टिकी है जिनकी नजदीक पिछले काफी समय से भाजपा के साथ चल रही है। राज्यसभा चुनावों के पहले से कई मंचों और विभिन्न मुद्दों पर भाजपा का समर्थन करते हुए दिखाई देने वाले नेता क्या इस सदस्यता अभियान का हिस्सा बनते हैं या फिर बाहर से ही बीजेपी का समर्थन करते रहेंगे।

इन समर्थकों में उत्तर प्रदेश से पहला नाम जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह और उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी का आता है। इसके अलावा सपा के उन विधायकों पर सबकी नजर है जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोटिंग किया था।

सबके मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये नेता भी आज बीजेपी की सदस्यता लेंगे? कयास लगाए जा रहे हैं कि भले ही धनंजय सिंह सदस्यता न लें लेकिन पत्नी श्रीकला रेड्डी बीजेपी की सदस्यता ले सकती हैं। उनके बीजेपी में शामिल होने की खबर लोकसभा चुनावों के दौरान भी सामने आई थीं । जब उन्होने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात किया था।

इसके अलावा बीजेपी की सदस्यता लेने वालों में समाजवादी पार्टी के वो विधायक भी हो सकते हैं जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया था। इनमें रायबरेली के ऊंचाहार सीट से बागी विधायक मनोज पांडे, गौरीगंड से विधायक राकेश प्रताप सिंह, गोसाईंगंज से विधायक अभय सिंह, पूजा पाल जैसे नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज से यूपी में सदस्यता अभियान की शुरूआत करेंगे। मंगलवार सुबह 10.30 बजे लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लिए। जिसके बाद प्रदेश स्तर पर इसकी विधिवत शुरूआत हुई।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa