अपराध
सीएम योगी का एक्शन, बलिया के एसपी-एएसपी हटाए गए, सीओ-एसओ समेत पूरी चौकी सस्पेंड
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
लखनऊ। बलिया में पुलिस द्वारा यूपी-बिहार बॉर्डर पर अवैध वसूली के मामले में अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है। बलिया के एसपी देवरंजन वर्मा व एएसपी दुर्गा तिवारी को पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। सीओ शुभ सुचित को निलंबित कर दिया गया। 32वीं वाहिनी पीएसी में कमांडेंट रहे विक्रांत वीर को बलिया का एसपी बनाया गया है।
दरअसल लगातार पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत मिलने के बाद भरौली चेक पोस्ट पर एडीजी पीयूष मोर्डिया और डीआईजी वैभव कृष्ण ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी। इस दौरान ट्रकों से अवैध रूप से वसूली करते दो पुलिसकर्मियों को मौके से ही गिरफ्तार किया गया था। उनके साथ वसूली में शामिल 16 दलालों को भी पकड़ा गया था।
इससे पहले छापेमारी के बाद एसओ पन्नेलाल, चौकी प्रभारी राजेश कुमार प्रभाकर और सात पुलिसकर्मियों समेत 23 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष व कोरंटाडीह चौकी के सभी आठ पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया, जबकि वसूली में शामिल रहे तीन पुलिसकर्मी विष्णु यादव, दीपक मिश्र व बलराम सिंह भाग निकले, जिनकी तलाश चल रही है। पुलिस ने मौके से 37,500 रुपये नकद और 14 बाइक के अलावा 25 मोबाइल भी बरामद किए। शासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ, एसओ व चौकी प्रभारी के विरुद्ध संपत्तियों की विजिलेंस जांच कराने का आदेश भी दिया है।