वाराणसी
सिलिंडर में लगी आग से झुलसी महिला की मौत
आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर, बीएचयू रेफर
वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया बिजईपुर इलाके में संतोष पांडेय के घर में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब रसोई में गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लग गई।
इस दुर्घटना में झुलसी चार महिलाओं में से एक पिंकी मिश्रा (32), की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। पिंकी 75 प्रतिशत तक झुलस गई थीं। घटना में घायल अन्य लोगों को बेहतर इलाज के लिए बीएचयू रेफर किया गया है।
शादी की तैयारियों के बीच हुआ हादसाफल व्यवसायी संतोष पांडेय अपनी बेटी शिवानी की शादी की तैयारियों में जुटे थे। 28 नवंबर को शिवानी की बारात पांडेयपुर से आनी थी। घर में हलवाई भोजन और मिठाई बनाने में व्यस्त थे।
इसी दौरान शिवानी की मां सुनीता मिश्रा और बहन वैशाली पांडेय दूध गर्म करने के लिए रसोई में गईं। अचानक गैस सिलेंडर के रिसाव से आग भड़क उठी जिसकी चपेट में चार महिलाएं और तीन बच्चे आ गए।
घायलों की हालत गंभीर इस हादसे में शिवानी की मामी अन्नपूर्णा मिश्रा (80% जलीं, मामी पिंकी मिश्रा (75%), मौसी मनीषा मिश्रा (70%) और सोनी मिश्रा (75%) गंभीर रूप से झुलस गईं। बच्चों में अर्णव मिश्रा (80%), डुग्गु मिश्रा (30%), और पार्थ मिश्रा (20%) भी आग की चपेट में आए।
सभी घायलों को तत्काल कबीरचौरा अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया गया।मंत्री और विधायक ने लिया हालचालघटना की जानकारी मिलते ही आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ और शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने डॉक्टरों से बात कर घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की।पिंकी मिश्रा ने तोड़ा दमदेर रात पिंकी मिश्रा की मौत हो गई।
प्रयागराज निवासी पिंकी की झुलसने की स्थिति बेहद गंभीर थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और आज पोस्टमॉर्टम करवाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
सादगी से हुई शादीइस दर्दनाक हादसे के बाद, शिवानी की शादी सादगी से संपन्न कराई गई। परिवार के लिए यह दिन जहां खुशी का होना था वहीं एक बड़ी त्रासदी में बदल गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।