अपराध
सिपाही भर्ती परीक्षा में पकड़े गए तीन मुन्ना भाई

जौनपुर। सिपाही भर्ती परीक्षा में शुक्रवार को टीडी काॅलेज केंद्र पर जालसाजी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। परीक्षा में दोनों पालियों में 21 हजार 827 अभ्यर्थी शामिल हुए तो छह हजार 541 अनुपस्थित रहे।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के टीडी कालेज केंद्र पर पहला जालसाज प्रथम पाली में दूसरे की जगह पर परीक्षा देते पकड़ा गया। वहीं दूसरे आरोपी को कम जन्मतिथि को अधिक दर्शाकर परीक्षा में शामिल होने के दाैरान पकड़ा गया। इसने परीक्षा फार्म भरते समय अपनी उम्र 17 वर्ष 6 माह की जगह पर 18 वर्ष दर्शाया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।
तो वहीं तीसरा आरोपी विज्ञान ब्लॉक में पकड़ा गया। इसके आधार कार्ड पर अंकित कुमार की जगह रविशंकर निवासी बलिया लिखा था। उसे हिरासत में लिया गया है। आधार कार्ड में परिवर्तन कर परीक्षा में उम्र कम दिखाने का संदेह है।