वाराणसी
सिपाही पर किशोर को पिस्टल दिखाकर धमकाने का आरोप

वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में बीती शाम एक सिपाही पर 17 वर्षीय किशोर को पिस्टल दिखाकर धमकाने और चौकी ले जाकर पिटाई करने का गंभीर आरोप लगा है। कोटवा निवासी पीड़ित किशोर आयुष ने बताया कि, वह अपनी बहन को छितौनी स्थित काॅलेज से लेकर घर लौट रहा था। तभी कोटवा चौकी के सिपाही ने बाइक रोक ली।
आयुष का कहना है कि पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके साथ बैठी लड़की उसकी बहन है, लेकिन सिपाही मानने को तैयार नहीं हुए। आरोप है कि विरोध करने पर सिपाही ने कमर से पिस्टल निकालकर हाथ में ले लिया और जबरन चौकी ले गये। वहां चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई की और बाद में शाम को छोड़ दिया।
इस मामले में लोहता थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने बताया कि पिस्टल निकालने की बात गलत है। उन्होंने स्वीकार किया कि किशोर से पूछताछ और मारपीट की घटना हुई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।