वाराणसी
सिधौना रामलीला में उमड़ा जनसैलाब, मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने किया माल्यार्पण

सिधौना | आदर्श रामलीला समिति सिधौना द्वारा विजयादशमी का भव्य मंचन किया गया। लगातार बारिश और खराब मौसम के बावजूद दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। सुबह से हो रही बरसात भी न तो समिति की तैयारी रोक सकी और न ही श्रद्धालुओं के जोश को।
रामलीला के साथ मेले का आयोजन भी हुआ, जिसमें बच्चे, महिलाएँ और बुजुर्ग उत्साहपूर्वक शामिल हुए। समिति अध्यक्ष संतोष मिश्र ने सभी कलाकारों, कार्यकर्ताओं और जनता का आभार जताते हुए कहा कि इसी सहयोग से परंपरा हर बाधा को पार करती रहेगी।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समिति और प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे महिलाएँ और परिवारजन निश्चिंत होकर आनंद ले सके। मंचन के दौरान डॉ. रामजी सिंह बागी, पूर्व प्रधान कालिंदी देवी, वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह दयालु, जटाशंकर मिश्र समेत कई गणमान्य नागरिकों ने मंचस्थ कलाकारों का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।
शाम को प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ भी अपने पैतृक गाँव पहुँचे। उन्होंने भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, जामवंत तथा रावण, मेघनाथ के पात्रों का माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंच से उन्होंने संक्षिप्त संबोधन में केवल भगवान का उद्घोष किया ताकि मंचन की लय बाधित न हो।
समिति अध्यक्ष संतोष मिश्र ने मंत्री जी और जटाशंकर मिश्र का अंगवस्त्र व रामचरितमानस भेंट कर स्वागत किया।