गाजीपुर
सिधौना में खुला “दर्श स्टोर”, खरीदारी के शौकीनों के लिए खुशखबरी
सिधौना (गाजीपुर)। जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव राय साहब तथा सपा जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव राहुल ने नए प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया। सिधौना बाजार में खरीदारी के शौकीनों के लिए खुशखबरी। अब क्षेत्र में खुल गया है नया प्रतिष्ठान “दर्श स्टोर”। इस स्टोर के प्रॉपराइटर हिमांशु यादव हैं। यह प्रतिष्ठान सिधौना पुलिस चौकी के बगल में स्थित है और लोगों के लिए सभी सिजनी कपड़े व गिफ्ट आइटम्स की विस्तृत रेंज उपलब्ध है।
दर्श स्टोर अपने उद्घाटन अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर लेकर आया है। 2000 से 5000 रुपये तक की खरीदारी पर विशेष छूट दी जा रही है। इसके अलावा सुरक्षा कर्मियों और अध्यापकों के लिए भी विशेष छूट का प्रावधान किया गया है, जो समाज के इन वर्गों के प्रति सम्मान की मिसाल है।
स्टोर में किड्स वीयर के अंतर्गत बॉयज और गर्ल्स के लिए आधुनिक डिजाइन में शर्ट, टी-शर्ट, डांगरी, जीन्स, कुर्ता-पजामा, बाबा सूट, रम्पर, काट सेट, टॉप, नायरा लोवर सहित कई तरह के आकर्षक परिधान उपलब्ध हैं। इसके साथ गिफ्ट आइटम्स की भी मनमोहक रेंज खरीदारों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। दर्श स्टोर आधुनिकता और गुणवत्ता का मेल है, जो सिधौना क्षेत्र के ग्राहकों के लिए एक नई सौगात साबित होगा।
