वाराणसी
सितंबर में विदेशी सैलानियों को लेकर कोलकाता से वाराणसी आएगा गंगा विलास क्रूज, बुकिंग शुरू
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। लग्जरी सुविधाओं से लैस गंगा विलास क्रूज सितंबर में विदेशी सैलानियों को लेकर कोलकाता से वाराणसी आएगा। सितंबर में शुरू होने वाले शानदार सफर के लिए बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी है। एक यात्री को इस यात्रा के लिए तकरीबन 16 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस बार जर्मनी, स्वीट्जरलैंड और इंग्लैंड के यात्रियों की संख्या अधिक रहेगी।
विदेशी सैलानी कोलकाता से क्रूज पर सवार होकर काशी आएंगे। बिहार होते हुए वाराणसी पहुंचने में उन्हें लगभग 20 दिन का समय लगेगा। 25 यात्रियों के काशी आने की सहमति हो चुकी है। अगस्त तक टिकटों की आनलाइन बुकिंग चलेगी। यात्रा के लिए भारतीय राष्ट्रीय जलमार्ग प्राधिकरण ने सहमति जता दी है। वहीं सुविधाओं को विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यात्री वाराणसी में ठहरेंगे।
जल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंगा विलास क्रूज का संचालन किया जा रहा है। यह विश्व की सबसे लंबी नदी यात्रा है। यात्रा के दौरान सैलाली विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करने के साथ ही भारत की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक परंपरा से भी परिचित होते हैं। प्रशासन विदेशी सैलानियों के इस सफर को यादगार बनाने की कवायद में जुटा है।
