अपराध
सिगरा पुलिस टीम ने दृश्यरतिकता के मामले में जेपी गेस्ट हाउस के मालिक व मैनेजर को गिरफ्तार
वाराणसी। अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के पर्यवेक्षण में थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0-390/22 धारा 354ग भा०८०वि० से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों प्रदीप यादव पुत्र जमूना प्रसाद यादव नि0 एस 21/116 पी1ख परेड कोठी थाना सिगरा वाराणसी व राजेश कुमार पुत्र नन्दन सिंह निवासी राजपुर थाना राजपुर जिला रोहतास राज्य बिहार को जेपी गेस्ट हाउस परेड कोठी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना 08 अक्टूबर को एजुकेशनल टूर पर आये एक सोशल वेलफेयर सोसाइटी के ग्रुप (स्टूडेंट्स, मेबर एव वेलविशस) के एक्जीक्यूटिव मेम्बर द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि जेपी गेस्ट हाउस परेड कोटी वाराणसी में जब हमारे बीस महिला स्टुडेंट ग्राउन्ड फ्लौर डारमेट्री में कपड़ा बदलने लगे तो लगभग आधे घन्टे के बाद महिला स्टूडेंट को यह पता चला कि उस हॉल में एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसके बारे में महिला स्टूडेंट्स को पहले से होटल मैनेजमेंट स्टाफ के द्वारा नहीं बताया गया और न ही कही पर यह लिखा था कि यह हॉल सीटीटीवी कैमरे की नजर में है। जब महिला स्टुडेंट ने होटल मैनेजर को कम्पलेन किया तो उन्होंने बताया कि यह कैमरा बंद पड़ा है। उसके बाद पुलिस को सूचित करने के उपरात जब कैमरे के रिकार्डिंग रूम में जा कर देखा गया तो पता चला कि वो कमरा अभी भी चल रहा था और महिला स्टूडेंट्स के कपड़ा बदलने की विडियो रिकार्डिंग मौजूद थी, जिसके आधार पर थाना सिगरा में मु0अ0स0-390/22 धारा 354ग भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना उ0नि० आदित्य सिंह के द्वारा संपादित की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में आदित्य सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 गणेश दत्त त्रिपाठी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, का0 संतोष कुमार राय थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, का0 राहुल कुमार थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी थे।