वाराणसी
सिगरा थाना के गेट पर महिला ने किया जमकर हंगामा
वाराणसी। सिगरा थाने के गेट पर एक महिला ने जम के हंगामा किया। इतना ज्यादा कि पुलिस को पीछे हटना पड़ा। महिला की मांग थी कि मोदी जी ने इंसाफ नहीं किया। मेरे साथ विद्यापीठ से एक टैम्पो में बैठी महिला पैतिस वर्षीय को टैम्पो चालक लेकर कई जगह गया। महिला नहीं उतरी तो वो सिगरा पुलिस से मदद कि गुहार लगाई लेकिन पुलिस भी हार गई नहीं उतार सकी टैम्पो से महिला को एक घंटे से अधिक समय लगने पर भी महिला मोदी से बात करना चाहती थी। मीडिया के लोगो को भी नहीं बख्शा कोरोधित महिला ने।
Continue Reading