बड़ी खबरें
सिख समुदाय द्वारा निकाली गई प्रभातफेरी में करतब बाजों ने किया तलवार से हमला, एक युवक हुआ घायल
सुल्तानपुर में रविवार को सिख समुदाय द्वारा गुरू गोविंद सिंह साहब की जयंती पर प्रभातफेरी निकाली गई थी।प्रभात फेरी के दौरान सिख समुदाय के जांबाज लड़ाके अपना करतब दिखा रहे थे जिसमें करतब देख रहे दर्शक युवक पर अचानक एक सिख ने थप्पड़ जड़ कर उस पर तलवार से हमला बोल दिया। उसके दबंग साथियों ने भी युवक पर डंडे से वार किया।
कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के प्रयागराज रोड पर सिख समुदाय का गुरुद्वारा बना हुआ है। रविवार को यहां से प्रभातफेरी निकाली गई थी। प्रभातफेरी दरियापुर तिराहे पर पहुंची थी कि यहां तलवारबाजी का करतब दिखाया जा रहा था। जहां एक दर्शक युवक तलवारबाजी का खेल देख रहा था। तभी अचानक से कार्यक्रम दिखा रहे तलवारबाज युवकों ने उस दर्शक युवक को थप्पड़ जड़ते हुए तलवार से उस पर कई बार हमला बोल दिया। जिसको देख अन्य तलवारबाजों ने भी युवक पर लात घूसे और डण्डे से हमला बोल दिया। जान बचाने के लिए युवक भीड़ के अंदर घुस गया तो किसी तरह उसकी जान बची।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन की बड़ी चूक देखने को मिली है। इतनी भीड़ वाले कार्यक्रम में पुलिस की मौजूदगी ना होने से आम जनमानस सवाल उठा रही है। बता दें कि भीषण ठंड की वजह से युवक ने ऊनी कई कपड़े पहन रखे थे जिसकी वजह से तलवार के हमले का असर उस पर कम हुआ। बताया जा रहा है की पीड़ित युवक शास्त्री नगर क्षेत्र का रहने वाला है। वो मानसिक विक्षिप्त भी है।
सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने बताया कि सिख समुदाय के लड़को द्वारा करतब बाजी दिखाई जा रही थी। इसमें कहासुनी हुई है, लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई है। घटना का मुख्य कारण, करतब बाज सिख समुदाय के लोग तलवार के इशारे से भीड़ को पीछे हटने को बोल रहे थे, लेकिन एक आदमी जब पीछे नहीं हटा तो सिख समुदाय के एक करतब बाज व्यक्ति को गुस्सा आ गया तब उसने भीड़ में खड़े युवक को थप्पड़ जड़ दिया। यहीं से मामला बिगड़ गया था। फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।