बलिया
सिकंदरपुर में राष्ट्रीय लोक दल की बैठक, सौरभ राय बने कार्यवाहक जिलाध्यक्ष
 
																								
												
												
											सिकंदरपुर (बलिया)। चेतन किशोर गांव में रविवार को राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अजीत राय ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राम आशीष राय उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से सौरभ राय को कार्यवाहक जिला अध्यक्ष घोषित किया गया।सौरभ राय को पदभार मिलने पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से स्वागत किया और नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सौरभ राय ने कहा कि संगठन द्वारा जो विश्वास उन्हें दिया गया है, उसे वे पूरी निष्ठा और मेहनत से निभाएंगे तथा संगठन को और मजबूत बनाएंगे।बैठक में पूर्व मंत्री और भाजपा नेता राजधारी सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, भोला सिंह, हरिभगवान चौबे, पूर्व प्रधान रजनीश राय, सुरेश सिंह, अजय राय, ओमप्रकाश राय, अरविंद राय और विमलेश राय समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राम आशीष राय ने कहा कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी बिहार में रणनीतिक चुनाव सहयोग के तहत चुनाव लड़ रही है, जो समर्थन का संकेत है।बैठक का समापन कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सौरभ राय ने प्रदेश और जिला नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									