Connect with us

वाराणसी

साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता संपन्न

Published

on

गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में नगर के तुलसीसागर स्थित न्यू होराइजन एकेडमी के सभागार में अंग्रेजी माध्यम की विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ साहित्यकार और मंच संचालक हरिनारायण हरीश एवं गांधी शती स्मारक पी.जी. कॉलेज गरुआ मकसूदपुर के पूर्व प्राचार्य प्रो. अमरनाथ राय ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया।

संस्था के सचिव हीरा राम गुप्त एवं संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित की गई, जिसमें कक्षा चार से बारह तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के परिणाम

कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 4-6):

Advertisement

‘आपकी अविस्मरणीय यात्रा का अनुभव’ विषय पर न्यू होराइजन एकेडमी की कु. भानवी श्रीवास्तव और कु. मिस्बाह फातिमा ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि सेंट जॉन्स स्कूल की कु. शिवांगी चतुर्वेदी तृतीय स्थान पर रहीं।

मध्यम वर्ग (कक्षा 7-8):

‘जीवन में योग का महत्व’ विषय पर न्यू होराइजन एकेडमी की कु. धैर्या चतुर्वेदी और द प्रीसिडियम इंटरनेशनल स्कूल की कु. श्रेया पांडेय ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान प्रज्ञान तिवारी और तृतीय स्थान साक्षी सिंह (न्यू होराइजन एकेडमी) ने हासिल किया।

ज्येष्ठ वर्ग (कक्षा 9-10):

‘किशोरों पर सोशल मीडिया का प्रभाव’ विषय पर सेंट जॉन्स स्कूल की कु. सौम्या यादव और अलविया मरिया सेवी ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समता पब्लिक स्कूल कालूपुर की कु. शिवानी यादव तृतीय स्थान पर रहीं।

Advertisement

वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 11-12):

‘गाजीपुर के आध्यात्मिक स्थलों के संरक्षण का महत्व’ विषय पर सेंट जॉन्स स्कूल की कु. अनुष्का भारद्वाज प्रथम स्थान पर रहीं, जबकि समता पब्लिक स्कूल की कु. अंशी यादव और कु. अर्पिता सिंह ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक मंडल और विशेष अतिथि

कनिष्ठ और मध्यम वर्ग के निर्णायक मंडल में वर्तिका मिश्रा, दीपाली विश्वकर्मा, संजय पांडेय और मासूम जावेद शामिल थे। ज्येष्ठ और वरिष्ठ वर्ग के निर्णायक मंडल में बद्रीश श्रीवास्तव, मुकेश सिन्हा, विनय तिवारी और संजय पांडेय थे।

Advertisement

संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ ने परिणामों की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन अनुश्री ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अमरनाथ तिवारी ने दिया।इस अवसर पर आनंद प्रकाश अग्रवाल, सहजानंद राय, राजीव मिश्र, राघवेंद्र ओझा, शैलेंद्र तिवारी, किरणबाला राय, रिम्पू सिंह, कन्हैया पाल और राजन तिवारी समेत कई विशिष्टजन उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page