गोरखपुर
सास की मौत के बाद विवाद, अदालत के आदेश पर बहु के विरुद्ध कार्रवाई शुरू
गोरखपुर। जिले के गगहा थाना क्षेत्र में एक सास की मौत के बाद पारिवारिक विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। इस मामले में पुलिस ने अदालत के आदेश पर कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसमें मृतका की बहू के खिलाफ हत्या और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डेमुसा के टोला बीचलापुरा की निवासी राजपति देवी की बड़ी बहू प्रभा देवी ने गगहा थाने में एक तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया था कि 13 जुलाई की शाम करीब 4 बजे पारिवारिक बातों को लेकर प्रभा देवी की देवरानी सीमा ने विवाद किया। आरोप है कि गाली-गलौज करते हुए देवरानी ने सास राजपति देवी के साथ मारपीट की।
सास जब जान बचाकर बाहर की ओर भागीं, तो देवरानी ने उन्हें बाहर घेर लिया। आरोप है कि देवरानी ने सास के बाल पकड़कर खींचे और उनका सिर कई बार चहारदीवारी से लड़ाया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उपचार के दौरान राजपति देवी की मौत हो गई।
प्रारंभ में पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया था, लेकिन अब कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में हत्या की धारा भी जोड़ी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी बहू घटना के बाद से फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
