वाराणसी
सावन शुक्ल प्रदोष पर सिद्धमाता मंदिर में हुआ भव्य श्रृंगार, भक्तों ने किए दिव्य दर्शन

वाराणसी। जिले के मैदागिन गोलघर स्थित सिद्धमाता गली में स्थित प्राचीन सिद्धमाता मंदिर में सावन शुक्ल प्रदोष के पावन अवसर पर माता सिद्धिदात्री का वार्षिक हरियाली श्रृंगार भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह श्रृंगार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा और आस्था के वातावरण में आयोजित किया गया।
श्रृंगार कार्यक्रम का आयोजन मंदिर के महंत एवं सेवायत बच्चा लाल मिश्र की देखरेख में हुआ, जिसमें माता का शृंगार बेला, गुलाब और अड़हुल के सुगंधित पुष्पों से किया गया। मंदिर परिसर को अशोक और कामिनी के हरे-भरे पत्तों से सजाया गया, जिससे वातावरण हरियाली और दिव्यता से सराबोर हो गया।
श्रद्धालुओं का मानना है कि सावन शुक्ल प्रदोष के दिन माता सिद्धिदात्री के दर्शन और पूजन से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। भक्तों ने दिनभर पूजा-अर्चना और भक्ति भाव से मां की स्तुति की। श्रृंगार दर्शन के लिए मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और हर कोई मां के दिव्य स्वरूप के दर्शन कर धन्य हुआ।