सोनभद्र
सावन के अंतिम सोमवार पर शिव मंदिरों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, हजारों ने किया जलाभिषेक

बीजपुर (सोनभद्र)। पवित्र सावन माह के अंतिम सोमवार को क्षेत्र के सभी शिवालयों में आस्था का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। अंजीर नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध अजीरेश्वर महादेव धाम जरहा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए महिला, पुरुष, बच्चे, युवतियां और कांवरिए बड़ी श्रद्धा के साथ कतारबद्ध होकर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक करते दिखाई दिए।
भक्तों ने बेलपत्र, भांग, धतूरा, फूल-प्रसाद चढ़ाकर पूजन-अर्चन किया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिंगरौली-सोनभद्र के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बघेल ने अपनी पत्नी सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ 15 किलोमीटर दूर सिंदूर टीका धाम से जल लेकर बाबा का जलाभिषेक किया और देश-समाज की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत आसपास के हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर पूजा की और भंडारे में महाप्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर दिनभर श्रद्धालुओं से भरा रहा।
इसी प्रकार एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित रिहंदेश्वर महादेव मंदिर, सिरसोती शिव मंदिर, बेड़ियां हनुमान मंदिर, खैरी झंडेश्वर महादेव मंदिर, सेवकाडॉड, इंजानी, बकरिहवा समेत क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएचओ अखिलेश मिश्रा व उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी बल तैनात रहे।
भीड़ प्रबंधन के लिए बकरिहवा-बीजपुर सड़क मार्ग पर सुबह से शाम 5 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहा।इस पावन अवसर पर अवधेश सिंह, जेएन चौरसिया, आर के सिंह, राजकुमार सिंह, त्रिभुवन नारायण सिंह, श्यामसुंदर जायसवाल, गणेश शर्मा, अशोक चौरसिया, मुन्ना सिंह और राहुल सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।