गाजीपुर
सार्वजनिक शौचालय का ताला तोड़कर टोंटी निकाल ले गये चोर
शिव मंदिर के पास बेंच और पानी टंकी को किया क्षतिग्रस्त
गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के सायर गांव में अराजक तत्वों ने सार्वजनिक शौचालय में जमकर तोड़फोड़ कर दी। आरआरसी सेंटर परिसर में सरकारी धन से निर्मित इस शौचालय का मुख्य गेट तोड़कर चोरों ने अंदर प्रवेश किया और वहां तीन दरवाजे तोड़ डाले, साथ ही नल की टोटियां भी चोरी कर लीं।
इतना ही नहीं, पानी की टंकी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया, वहीं परिसर में स्थित सीमेंट की बेंचों के साथ-साथ पास के शिव मंदिर के समीप लगी बेंच को भी नुकसान पहुंचाया गया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की और बताया कि यह पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि गांव की सार्वजनिक संपत्तियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गहमर कोतवाल राम सजन नागर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।