वाराणसी
सारी दुनिया का बोझ उठाने वाले कुलियों ने किया दिल का दर्द बयां, कहा इस सरकार ने की हमारी उपेक्षा
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर मौजूद कुलियों ने कहा कि कोरोना के संक्रमण के चलते हम लोगों की हालात बद से बदतर हो गई है आलम यह है कि कभी-कभी कई दिनों तक खाने को एक पैसा भी नहीं होता
कुली मेराज खान ने कहा कि इस वक्त हालात बहुत ही बुरे दौर से चल रहे हैं जब से संक्रमण फैला तब से यात्रियों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया इसके बाद हम लोगों के आमदनी पूरी तरह बंद हो गए हम सभी लोग का आमदनी ना होने से पूरी तरह बर्बाद हो गए परिवार को चलाना भी दुर्लभ हो गया है
कुली मेराज ने बताया कि पिछले कुछ दिनों पूर्व हम लोगों को ₹1000 सिर्फ सरकार से मिला जो कि जीवन यापन के लिए काफी कम था
कुली संघ के अध्यक्ष केदार यादव ने बताया कि वाराणसी जंक्शन पर लगभग 200 कुलियों का जीवन यापन होता है
कोरोना संक्रमण के शुरू होते ही जीवन यापन पूरी तरह हम सभी का बंद हो गया यात्रियों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गए पूरे दिन में कभी कभी शाम का भोजन तक नसीब नहीं होता आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केदार यादव ने कहा कि सरकार की उपलब्धि ऐसी है कि हमारे कुछ गलत बोलने से यह डर लगता है कि कहीं मुकदमा हम पर कायम ना हो जाए हम सभी आगामी चुनाव होने से नए सरकार के आने से सरकार हमारे लिए कुछ करें सोचे हम उम्मीद करते हैं हम लोगों को भी नई सरकार कुछ नहीं रास्ता दिखाएगी काफी कुछ हमें इस नई सरकार से उम्मीद है