Connect with us

वाराणसी

सारनाथ से युवती रहस्यमय ढंग से गायब

Published

on

पड़ोस के युवक पर अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, पुलिस निष्क्रिय

वाराणसी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां 14 नवंबर को एक युवती का पड़ोस के युवक ने अपहरण कर लिया। युवती की मां पिछले चार दिनों से पुलिस थाने और अधिकारियों के पास चक्कर लगा रही हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

सारनाथ पुलिस इस मामले में टालमटोल कर रही है और मां पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने का दबाव बना रही है। पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी दूध लेने के लिए घर से निकली थी और फिर लौटकर नहीं आई।

साथ ही पड़ोस का युवक जो पहले भी धमकियां दे चुका था उसी दिन से गायब है। युवक अक्सर उन्हें धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालता था और मना करने पर जान से मारने या बच्चों को अगवा करने की धमकी देता था‌।

महिला का कहना है कि उन्होंने डर के कारण बच्चों का बाहर निकलना बंद कर दिया था लेकिन उस दिन बेटी सुबह बाहर गई और फिर वापस नहीं लौटी। जब वह पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचीं तो पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया और सिर्फ गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखने की बात कही।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa