अपराध
सारनाथ पुलिस टीम ने 2 नफ़र अंतरप्रांतीय शातिर असलहा तस्कर मो० शम्स व दक्खन को किया गिरफ्तार
2 नजायज पिस्टल, 2 जिन्दा कारतस. 36,000/- रुपया नगद व 1 बाइक बरामद
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| सारनाथ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त 1. मो0 शम्स पुत्र स्व0 मो० अनवर नि० ग्राम गोलबीघा थाना रामपुर जनपद गया (बिहार) व 2. दुक्खन मण्डल पुत्र स्व0 विष्णु देव मण्डल निοग्राम सीताकुण्डी थाना मुफलिस जनपद मुंगेर (बिहार) को बुधवार को समय करीब 08.15 बजे चन्द्रा रेलवे क्रांसिंग अखाड़े के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 2 नाजायज़ पिस्टल 0.32 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 0.32 बोर, 1 बाइक बजाज डिस्कवर व 36,000/- रुपया नगद बरामद हुआ। उक्त गिरफ़्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा मु०अ०सं०-0256/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु०अ०सं०-0257/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगणों ने पूछताछ करने पर बताया कि हमलोग लगभग 05 वर्षों से मुंगेर की बनी नजायज 32 बोर की पिस्टलों को डिमांड के अनुसार पूर्वाचल के विभिन्न जिलो में अवैध रूप से असलहा की तस्करी करते हैं। हम लोगों के पास से जो 36000/ रुपया नगद बरामद हुआ है, वो हमलोगों ने शेरघाटी बिहार के रहने वाले पप्पू को मुंगेर की बनी हुयी .32 बोर की दो पिस्टल बेंचे थे, ये उसी के पैसे हैं। अभियुक्त दुक्खन मण्डल ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं पिस्टल आजाद उर्फ लल्लू से लेकर सीमा प्रवीन व मो० शम्स को बेंच देता हूँ। आज मो० शम्स ने मुझे कहा कि चलो बनारस शहर में बहुत पुरानी पार्टी है, जिसको 32 बोर पिस्टल व कारतूस की आवश्यकता है, जिससे ठीक-ठाक पैसा मिल जायेगा, तो हमदोनो बुधवार को मुंगेर की बनी हुयी 32 बोर की दो पिस्टल लेकर मार्निंग में निकले थे क्योंकि मार्निंग टाईम में रोड रास्ते सब क्लियर रहते हैं, जिससे आसानी से दोनो असलहो को बनारस की पार्टी को पहुँचा सके, लेकिन आपलोगो द्वारा पकड़ लिए गये।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह थाना सारनाथ कमिश्ररेट वाराणसी, उ0नि० अखिलेश वर्मा चौकी प्रभारी आशापुर थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि० अजितेश चौधरी थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 रामबाबू क्राईम टीम थाना सारनाथ कमिश्ररेट वाराणसी, का0 रामानन्द यादव क्राईम टीम थाना सारनाथ कमिश्ररेट वाराणसी,का0 अजय कुमार थाना सारनाथ कमिश्ररेट वाराणसी, का० राजेश गौतम थाना सारनाथ कमिश्ररेट वाराणसी थे।