धर्म-कर्म
सारनाथ थाने पर भव्य जन्माष्टमी कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वाराणसी: गुरुवार को सारनाथ क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जन्माष्टमी की घूम रही। इसी क्रम में सारनाथ क्षेत्र के मंदिरों, संस्थाओं, मोहल्लों, घरों आदि स्थानों पर भव्य एवं सुंदर झांकी सजाई गई थी। लोगों द्वारा भजन कीर्तन आदि करते हुए पूजा पाठ किया गया। तथा प्रभु के जन्म के बाद जगह-जगह प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इसी क्रम में सारनाथ स्थित थाने पर भी एक भव्य जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, कार्यक्रम के दौरान शानदार भक्ति गीतों का आयोजन देर रात्रि तक चलता रहा। इस कार्यक्रम में दुरदराज क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आज इस मौके पर एडीसीपी मनीष शांडिल्य, थाना प्रभारी बृजेश सिंह,एस आई अजितेश चौधरी, रंजीत त्रिवेदी, चौकी इंचार्ज अजय यादव, सहित भारी संख्या में समाजसेवी एवं क्षेत्रीय नागरिकगण मौके पर उपस्थित थे।