चन्दौली
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के अभाव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर लगा ताला, इलाज के लिए भटक रहे ग्रामीण

सकलडीहा (चंदौली)। जनपद के विकासखंड सकलडीहा के नोनार तुलसी आश्रम एवं बरहनी विकासखंड के पौनी ग्राम सभा में बने आयुष्मान आरोग्य मंदिर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के अभाव में बंद पड़े हैं। बंद पड़े आयुष्मान आरोग्य मंदिर के कारण आसपास के गांवों के लोगों को इलाज के लिए निजी चिकित्सालयों में जाना पड़ रहा है।
केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार जहां स्वास्थ्य पर लाखों-करोड़ों खर्च कर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रही हैं, वहीं जिले के उच्च अधिकारी स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारु रूप से चला पाने में असमर्थ हैं। पौनी ग्राम के प्रधान मदन मौर्या बताते हैं कि सालों से बंद आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनाती के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पर अवगत कराया गया था।
उन्होंने आश्वासन भी दिया था कि बहुत जल्द ही सीएचओ की तैनाती कर दी जाएगी, जिससे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकें। लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी अभी तक सीएचओ की तैनाती नहीं की गई। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय से संपर्क साधा गया तो साहब प्रभारी मंत्री के आवभगत में व्यस्त थे।