गाजीपुर
सामुदायिक शौचालय पर लटका ताला खुलवाया, ग्रामीणों को मिली राहत
मोहम्मदाबाद (गाजीपुर)। ग्राम पंचायत सुखडेहरी के बाढ़ गाँव में वर्षों से बंद पड़े सामुदायिक शौचालय पर ताला लटका रहने के कारण ग्रामीणों को खुले में शौच करने को मजबूर होना पड़ रहा था। लंबे समय तक इस शौचालय के अन्दर और बाहर घास उग गई थी, जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई थी।
ग्रामीणों ने बताया कि जब सरकार द्वारा हर गांव में सामुदायिक शौचालय बनाए गए थे, तो उनका उद्देश्य साफ-सफाई और स्वास्थ्य बनाए रखना था। खुले में शौच करने से विभिन्न बीमारियाँ फैलने का खतरा रहता है। इसके बावजूद इस शौचालय के लिए नियुक्त कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाने में लापरवाही बरती।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी गाजीपुर से तत्काल ताला खोलवाने, घास साफ कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मामले में तेजनारायण सिंह, प्रदीप चौरसीया, भागीरथी गोड, अजीत राम और पीयूष ओमका सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री सूर्यभानु राय ने बताया कि शौचालय का ताला खोल दिया गया है और साफ-सफाई कराई गई है। यदि भविष्य में किसी भी शौचालय को बंद पाया गया, तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
