Connect with us

चन्दौली

सामुदायिक शौचालय की सफाई व्यवस्था में लापरवाही, ग्रामीण परेशान

Published

on

सकलडीहा (चंदौली) जयदेश। केंद्र सरकार की स्वच्छता मुहिम और राज्य सरकार के प्रयासों के बावजूद गांवों में स्वच्छता की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। सकलडीहा विकासखंड के विसुन्धरी गांव में स्थित सामुदायिक शौचालय कई महीनों से बंद पड़ा हुआ है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को खुले में शौच जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, यह सामुदायिक शौचालय विगत कुछ वर्षों से केवल कभी-कभी ही खुलता है। शौचालय की सफाई और रखरखाव के लिए प्रति माह नौ हजार रुपए की राशि जारी की जाती है, जिसमें छह हजार रुपए स्वयं सहायता समूह के कर्मचारियों को और तीन हजार रुपए शौचालय की सफाई के लिए दिए जाते हैं। इसके बावजूद शौचालय में साफ सफाई का काम नहीं हो पा रहा है, और यह लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है।

इस मामले पर एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय ने बताया कि अब तक इस संबंध में किसी भी ग्रामीण से शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन अगर सामुदायिक शौचालय बंद पड़ा है, तो इसकी जांच की जाएगी और इसे जल्द ही पुनः चालू किया जाएगा।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि स्वच्छता के प्रयास सच्चे दिल से किए जाएं तो इस समस्या का समाधान हो सकता है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa