गाजीपुर
साध्वी सुमनपुरी का नंदगंज में जोरदार स्वागत
नंदगंज (गाजीपुर)। देशभर में सनातनियों को जगाने के उद्देश्य से बारह ज्योतिर्लिंगों की पदयात्रा का संकल्प लेकर निकलीं साध्वी सुमनपुरी का देवकली प्रवास के बाद शुक्रवार को सुबह पहाड़पुर, नैसारा, बरहपुर, नंदगंज हाईवे पर स्वागत किया गया। नंदगंज कस्बे व बरहपुर से आए हुए सैकड़ों स्वयंसेवक बंधुओं द्वारा साध्वी का स्वागत नंदगंज बाजार के संकट मोचन मंदिर व प्रवास स्थल पर जोरदार तरीके से किया गया।

इस मौके पर संबोधित करते हुए साध्वी सुमनपुरी ने कहा कि मैंने 14 अगस्त 2024 को गुजरात के सोमनाथ मंदिर से अपनी द्वादश ज्योतिर्लिंग पदयात्रा की शुरुआत की है। अब तक लगभग तीन हजार किलोमीटर की एकल यात्रा करते हुए नौ ज्योतिर्लिंग का दर्शन-पूजन कर चुकी हूँ। प्रतिदिन कम से कम दस किमी की यात्रा का कार्यक्रम चलता है। साध्वी जी ने नंदगंज में पंकज दुबे के यहाँ प्रवास किया। इसके बाद शनिवार सुबह वह फतेहउल्लाहपुर के लिए प्रस्थान कर गई।
इस मौके पर सत्येंद्र, प्रवीण, पंकज, रुद्र पांडेय, आशु दुबे, दुर्गेश सिंह, राहुल चौबे, महेश चौबे, शुभम चौबे, हिमांशु सिंह, अरविंद देवा, चंदन तिवारी, कृष्णानंद तिवारी, शिवकुमार वर्मा तथा अवधेश पांडेय आदि मौजूद रहे।
