गाजीपुर
सादात विकासखंड और सीएचसी का विशेष सचिव चित्रलेखा सिंह ने किया औचक निरीक्षण

गाजीपुर (सादात)। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपदों में विकास कार्यों के भौतिक सत्यापन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों के तहत शुक्रवार को विशेष सचिव परिवहन विभाग, चित्रलेखा सिंह ने गाजीपुर जनपद के सादात विकासखंड एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सादात का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्लॉक सभागार में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ब्लॉक कार्यालय की सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित और संतोषजनक पाई गईं। अभिलेखों की जांच के दौरान किसी प्रकार की शिकायत या अनियमितता की सूचना नहीं मिली।

इसके पश्चात विशेष सचिव अपराह्न 4:10 बजे सीएचसी सादात पहुँचीं। वहां स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नर्सिंग स्टाफ एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पंकज कुमार सिंह मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान रोगी न मिलने से केंद्र की वास्तविक सेवाओं का मूल्यांकन सीमित रहा, किंतु अधिकारियों की तत्परता और उपस्थिति संतोषजनक रही।
निरीक्षण के बाद उन्होंने बीडीओ सादात के साथ ग्राम सभा डोरा का दौरा किया। वहां ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति का जायज़ा लिया गया। समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की बड़ी अनियमितता की सूचना नहीं मिली थी।
डोरा गांव में उन्होंने ग्राम प्रधान वंदना राय, सचिवालय, सहज सेवा केंद्र, विद्यालय, गोद भराई और अन्नप्राशन योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का भी निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से बातचीत कर उन्होंने गांव में हो रहे कार्यों की सराहना की और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
चित्रलेखा सिंह ने बताया कि वे अपने दो दिवसीय प्रवास के अंतर्गत शनिवार सुबह 8:30 बजे चिन्हित गांवों का दौरा करेंगी। इस निरीक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की योजनाओं की वास्तविक स्थिति से अवगत होना और आवश्यक निर्देश प्रदान करना है।