गाजीपुर
सादात पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर लुटेरा

गाजीपुर। अपराध की दुनिया में तेजी से उभरता नाम मनीष यादव आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। सादात थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहे इस शातिर अपराधी को पुलिस ने बुधवार को बरेहता पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान मनीष के पास से एक लूटी हुई चेन, .315 बोर का देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक चोरी की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, वह किसी नई वारदात की फिराक में था, तभी टीम ने उसे दबोच लिया।
मनीष यादव (22), ग्राम बघरा अव्वल, थाना तरवा, जनपद आजमगढ़ का निवासी है। उस पर पहले से ही करीब आधा दर्जन संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति और खतरनाक मंशा का अंदाजा लगाया जा सकता है।
गिरफ्तारी की इस कार्रवाई को सादात थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। टीम में उपनिरीक्षक अविनाश मणि तिवारी, चौकी प्रभारी मखदूमपुर सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।