वायरल
साइबर पुलिस ने छात्रों को किया जागरूक
 
																								
												
												
											ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराधों से बचाव के लिए अभियान
देवरिया पुलिस की साइबर थाना व कोतवाली की संयुक्त टीम ने देवरिया प्राइवेट आईटीआई में छात्रों और स्टाफ को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान में टीम ने ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, हैकिंग, पहचान चोरी, साइबर बुलिंग और फर्जी कॉल जैसे अपराधों से बचाव के उपाय बताए।

अभियान का उद्देश्य नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां सिखाना था। साइबर टीम ने उपस्थित लोगों को इन अपराधों से बचाव के विस्तृत सुझाव दिए।
															Continue Reading
														
																																								
 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									