अपराध
साइबर ठगों ने बैंक खाते से उड़ाया लाखों रुपये

लोहता। थाना क्षेत्र के बेदौली गांव के अशोक सिंह की पत्नी के बैंक खाते से साइबर ठगों ने तीन महिनें में मोबाइल फोन के माध्यम से दो लाख 19 हजार रुपये उड़ा दिया। बताया जाता है कि अशोक सिंह के पत्नी श्वेता सिंह के नाम बैंक में खाता है। उनका पुत्र हमेशा अपनी मां का मोबाइल लेकर गेम खेलता था। तीन महीने पहले मोबाइल पर मैसेज आया कि एक ओटीपी नम्बर गया है। उसका नम्बर पूछा गया कि मैं बैंक से बोल रहा हूँ। खाते को अपडेट करना है। श्वेता के पुत्र ने बता दिया । इसके बाद साइबर ठगों ने पांच बार में रुपये उड़ा दिये। नवम्बर महीने में भी ठगों ने 67 हजार रुपये की आनलाइन ठगी कर लिया। अशोक सिंह को इस ठगी का पता तब चला जब वह नयी स्कूटी गाड़ी खरीदने के लिए बैंक से 40 हजार रुपये निकालने के लिए गये। खाते को अपडेट कराने लगे तो पता चला कि खाते दो लाख उन्नीस हजार रुपये गायब हो गये। शुक्रवार को श्वेता सिंह ने थाने में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस जांच कर रही है। मालूम हो कि श्वेता सिंह एक निजी डिग्री कालेज में अध्यापिका हैं।