Connect with us

गाजीपुर

सांसद अफजाल अंसारी और विधायक बेदी राम ने किया दो सड़कों का लोकार्पण

Published

on

सादात (गाजीपुर)। क्षेत्र की जनता के लिए विकास के मार्ग पर एक और कदम बढ़ाते हुए, सादात के सांसद अफजाल अंसारी और जखनियां विधायक बेदी राम ने बुधवार को दो नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण किया। इन सड़कों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित किया गया है।

सबसे पहले, सादात से प्यारेपुर होते हुए मिर्जापुर गांव को जोड़ने वाली 13.8 किमी लंबी सड़क का उद्घाटन किया गया। यह सड़क वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (बैच-3, चरण-2) के अंतर्गत चयनित हुई थी, जिसका निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, पीआईयू गाजीपुर द्वारा कराया गया है। इसके बाद, कनेरी से गौरा गांव तक की नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण किया गया।

सांसद अफजाल अंसारी ने इन सड़कों को क्षेत्रीय विकास का प्रतीक बताते हुए कहा कि इनके निर्माण से लोगों को यातायात में बड़ी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा, “सड़कों के बेहतर होने से सफर न केवल सुगम होगा बल्कि समय की भी बचत होगी।”

Advertisement

इस अवसर पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव धर्मदेव यादव, सपा के जखनियां विधानसभा अध्यक्ष अवधेश यादव राजू, कार्यक्रम अध्यक्ष किशोर यादव, संचालक रमेश यादव, सपा नेता विमल सोनकर, धर्मेंद्र यादव, मारकंडेय यादव, गामा राम, बलराम पटेल, शमीम अंसारी, गांधी यादव समेत अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

दोनों सड़कों का निर्माण न केवल ग्रामीण क्षेत्रों को आपस में जोड़ने में सहायक होगा बल्कि क्षेत्रीय लोगों के जीवन को भी सुगम बनाएगा। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए सांसद और विधायक को धन्यवाद दिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page