वाराणसी
ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज

भेलुपुर (वाराणसी)। भेलुपुर थाना क्षेत्र निवासी दुर्गा देवी ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले में भेलुपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पंचदेव सेठ, सावित्री सेठ, अन्नू सेठ, मोनू और शिवम सेठ के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि सभी ने घर में घुसकर दुर्गा देवी के साथ मारपीट की। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Continue Reading