गाजीपुर
सर्वोदय इंटर कॉलेज में शिक्षाविद की मूर्ति क्षतिग्रस्त, समर्थकों में आक्रोश

सादात। थाना क्षेत्र के हुरमुजपुर स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज परिसर में शनिवार की रात अराजक तत्वों ने संस्थापक सदस्य स्वर्गीय राममूर्ति पांडेय की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह प्रतिमा 25 जुलाई 2007 को स्थापित की गई थी।
जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 12 बजे अज्ञात अराजक तत्व विद्यालय की दीवार फांदकर अंदर घुसे और प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रतिमा तोड़े जाने की घटना से विद्यालय परिवार और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। जानकारी मिलते ही विद्यालय के रहे पूर्व छात्र एवं वर्तमान में समता डिग्री कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष राम जी सिंह अवकाश प्राप्त उद्योग अधिकारी कानपुर ने वर्तमान प्रबंधक विपिन कुमार पांडेय से बातचीत कर आक्रोश जताया। वहीं पूर्व प्रधानाचार्य रामधनी विश्वकर्मा और सामाजिक कार्यकर्ता विजेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य लोगों ने भी घटना की कड़ी निंदा की और इसे क्षमा न किए जाने योग्य अपराध बताया।
इस मौके पर स्वर्गीय राममूर्ति पांडेय के पुत्र एवं बापू इंटर कॉलेज के अध्यापक राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि प्रतिमा को तोड़ना बेहद निंदनीय है और सवाल उठता है कि आखिर मूर्ति से उनका क्या बदला था।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण विद्यालय परिसर में एकत्र हुए। इनमें रमेश चौबे, अनिल सिंह प्रबंधक वृंदावन, जंग बहादुर यादव, ओम प्रकाश पांडेय, राकेश पांडेय, हवलदार सिंह, सभाजीत सिंह, बैकुंठ सिंह सूर्यभान सिंह, फौजदार यादव, नागेंद्र सिंह अधिवक्ता, रामधनी शर्मा, कामेश्वर पांडेय, मिश्री पांडेय, संतोष सिंह, हरिगोविंद सिंह वकील, प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू गोंड और राजेश पांडेय सहित अनेक लोग शामिल रहे। सभी ने प्रशासन से मांग की कि आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की जाए।
।