Connect with us

गाजीपुर

सर्विस सेंटर की कुंडी तोड़कर 23 हजार नकद सहित 11 डिब्बा मोबिल चोरी

Published

on

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। अमारी रेलवे फाटक से पूरब स्थित रामहर्ष यादव के दोपहिया सर्विस सेंटर को चोरों ने बीती रात निशाना बना लिया। अज्ञात चोर दुकान की कुंडी तोड़कर अंदर घुसे और 23 हजार रुपये नकद तथा कैस्ट्रॉल कंपनी के 11 डिब्बा मोबिल उठा ले गए। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हुई है।

पीड़ित रामहर्ष यादव, निवासी नसीरपुर जीवन गांव, ने बताया कि वे एक परिचित की जेसीबी खरीद में सहयोग के लिए घर से रकम लेकर आए थे, लेकिन शाम को बनारस जाते समय पैसा दुकान पर ही भूल गए। रात करीब छह बजे दुकान उनके सहयोगी ने बंद की थी। आधी रात को हेलमेट और ग्लव्स पहने दो युवक पहुंचे और लोहे की रॉड से कुंडी तोड़कर दुकान में प्रवेश कर गए।

मंगलवार सुबह दुकान पहुंचने पर चोरी का खुलासा हुआ। रामहर्ष ने तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी, जिसके बाद दुल्लहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में दोनों युवक साफ दिखाई दे रहे हैं, लेकिन हेलमेट होने के चलते पहचान संभव नहीं हो सकी।

Advertisement

चिंताजनक बात यह है कि अमारी गेट पर रात में पुलिस की मौजूदगी रहती है और दुकान मुख्य सड़क पर ही स्थित है, इसके बावजूद चोरों ने बेहिचक वारदात को अंजाम दिया। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से व्यापारी दहशत में हैं। बीते रविवार की रात जलालाबाद में चोरी का प्रयास हुआ था और अगले ही दिन दुल्लहपुर में यह घटना सामने आ गई।

पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं, एसओ कमलेश कुमार ने कहा कि दुकान में नगदी रखने की बात बेबुनियाद है और चोरी में नगदी नहीं ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन लगातार मिल रहे सीसीटीवी फुटेज के बावजूद चोरों की गिरफ्तारी न होना स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page