पूर्वांचल
सर्प दंश से दादी और पोते समेत तीन की मौत

गाजीपुर । जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में सर्पदंश से दादी और पोते समेत तीन लोगों ने दम तोड़ दिया । परिवार के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दिए बिना दादी और पोते का अंतिम संस्कार कर दिया । खानपुर अनौनी गांव निवासी कलावती बाँसफोर 58 साल और उसके पोते चंदन बाँसफोर दोनों घर में सोए थे । रात में उन्हें सांप ने डस लिया ।
सुबह दोनों की हालत बिगड़ी और घर में सांप दिखाई दिया । परिवार के लोगों ने उपचार कराने के बजाय झाड़ फूंक का सहारा लिया और उन्हें अमवा के सती धाम लेकर जाने लगे । रास्ते में दोनों की मौत हो गई । इसी तरह दुल्लहपुर जफरपुर गांव निवासी खुशबू (11 साल) झोपड़ी में सोई हुई थी । उसे सांप ने डस लिया था । अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई थी ।
Continue Reading