गाजीपुर
सर्पदंश जागरूकता एवं विश्व रेबीज दिवस पर बैठक आयोजित

दशहरा पर्व की तैयारियों पर भी हुई व्यापक चर्चा
मोहम्मदाबाद (गाजीपुर)। तहसील सभागार में गुरुवार को सर्पदंश जागरूकता दिवस एवं विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर व क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं तथा आगामी दशहरा पर्व को लेकर तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद ने की।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष राय ने इस अवसर पर बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक दवाओं का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया गया है और उनका समय पर वितरण किया जाएगा।
बैठक में दशहरा पर्व की तैयारियों को लेकर व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपू वर्मा, उपाध्यक्ष अभय वर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों ने नगर की जलापूर्ति, बिजली और साफ-सफाई को लेकर विशेष चर्चा की। इस दौरान बिजली विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उप जिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने कहा कि त्योहारों के दौरान बिजली आपूर्ति निर्बाध और दुरुस्त रखी जाए।
बैठक में क्षेत्राधिकारी सुधाकर पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष अंसारी, अधिशासी अधिकारी रविंद्र मोहन, एसडीओ अमित कुमार राय, कोतवाली प्रभारी राम सज्जन, नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारी तन्हाई खान, गुड्डू शर्मा, संजय अग्रवाल सहित कई जिम्मेदार मौजूद रहे।
बैठक में नगर की यातायात व्यवस्था और फोटो चालकों (ई-रिक्शा चालकों) से उत्पन्न जाम की समस्या पर भी गहन चर्चा की गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपू वर्मा ने सुझाव दिया कि जाम की समस्या से निजात पाने के लिए इनका रूट डायवर्जन किया जाना चाहिए।