आजमगढ़
सरायमीर में जन्माष्टमी उत्सव: भक्ति और उल्लास का माहौल

आजमगढ। सरायमीर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव इस वर्ष भी बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। थाना सरायमीर परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें नगर पंचायत के सभासद, पत्रकार, भाजपा पदाधिकारी और अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे। पूरे नगर में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम देखने को मिली और श्रद्धालु भक्ति भाव में डूबे नजर आए।नई बाजार स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में सुबह से ही भजन-कीर्तन का कार्यक्रम शुरू हो गया था, जहां भक्तजन पूरे मन से भगवान का गुणगान करते रहे।
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मंदिर में छोटे-छोटे बच्चों को श्रीकृष्ण और राधा का रूप देकर मंच पर प्रस्तुत किया गया, जिससे पूरे माहौल में उत्सव की रंगत और बढ़ गई। बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
थाना प्रभारी निहार नंदन कुमार, एसआई अभिषेक, एसआई पंकज यादव, विवान बनवारी यादव, विपिन सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर सौरभ पांडे, अजीत सिंह तोमर समेत पुलिस टीम भी कार्यक्रम में शामिल रही। रात 12 बजे कृष्ण जन्म के समय महिलाओं ने सोहर और भजन गाकर वातावरण को और भी आध्यात्मिक बना दिया।
इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। पूरे नगर में भक्ति और उत्सव का माहौल छाया रहा। महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी जन्माष्टमी के उल्लास में डूबे नजर आए और सरायमीर पूरी तरह कृष्ण भक्ति में रंगा हुआ दिखा।