वाराणसी
सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर, पार्टी की उपलब्धियां गिनाई

वाराणसी| पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार डॉ.अवधेश सिंह ने रविवार को सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कोर्रा,दिनदासपुर, छताव,हमीरापुर ओदार सहित दर्जनों गांव में जनता से मिलकर वोट की अपील करते हुए गमछा देकर उनका सम्मान किया। वहीं दो-तीन गांव में नुक्कड़ सभा भी की जहां पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तरह देश को समर्पित राजनेता शायद ही मिले। डबल इंजन की सरकार ने यूपी में 5 वर्षों में जितना विकास किया है।न हीं कोई सरकार इसके पहले किया है न हीं कर पाएगी।इस मौके पर रमेश पटेल,राजेश पटेल,श्रवण ब्रह्मजीत सिंह गुड्डू सुजीत,दिलीप सिंह,अजय ऊदल,अभिषेक राजपूत, डॉक्टर जय प्रकाश दुबे अतुल रावत दीपक सिंह वीरेंद्र पटेल,बलिराम पटेल,रविन्द्र पटेल,निहाल पाठक,विकाश सिंह,पिन्टू सिंह मौजूद रहे।
Continue Reading