वाराणसी
सरकार बुजुर्गों के स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए कटिबद्ध : रवीन्द्र जायसवाल
वाराणसी। जनपद के 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने के एक विशेष शिविर का आयोजन शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौकाघाट में किया गया। शिविर में रवीन्द्र जायसवाल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया।
इस अवसर पर बोलते हुये उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारक इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक की नि:शुल्क उपचार की सुविधा किसी भी पंजीकृत अस्पताल में भर्ती होकर ले सकते हैं। स्वास्थ्य सेवायें सभी वरिष्ठ नागरिकों तक पहुँचाने के लिए सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में विशेष ध्यान दे रही है। इसी के तहत 70 वर्ष के अधिक के लोंगो का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। सभी को उत्तम स्वास्थ्य सेवायें मिलें, सरकार की यही मंशा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि आगामी दिनों में भी इस तरह के शिविर का संचालन होता रहेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि एंड्राएड मोबाइल यूजर इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे और आईफोन यूजर इसे एचएसटीपी साइट से खोल सकेंगे। इसके अलावा ऐसे बुजुर्ग अब अपना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान एप से स्व पंजीकरण के माध्यम से अथवा आयुष्मान मित्र अथवा जनसेवा केंद्र, पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक से या आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ, कोटेदारों और आशा कार्यकर्ता के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल डॉ. एसएस कनौजिया ने बताया कि आज शिविर में 46 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं। पूरे जनपद में आज 1067 कार्ड बनाये गये हैं तथा जनपद में एक सप्ताह में बुजुर्गों के अभी तक 5056 कार्ड बने हैं। इस अवसर पर डॉ. फाल्गुनी गुप्ता, डॉ. सीबी मौर्या, अस्पताल के कर्मचारी और समुदाय के लोग उपस्थित रहे।