मुम्बई
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
मुंबई। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह का मुंबई पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस के अनुसार, अब तक की जांच में चार लोगों से 32 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है, लेकिन यह आंकड़ा बढ़ सकता है।
जांच अधिकारियों के मुताबिक, शिकायतकर्ता 40 वर्षीय परभणी का निवासी है। पिछले साल अक्टूबर में एक पारिवारिक मित्र के जरिए लातूर निवासी एक व्यक्ति के बारे में पता चला, जो सरकारी विभाग में नौकरी दिलाता था। उसने उस व्यक्ति से मुलाकात की और रेलवे में नौकरी पाने की इच्छा जताई। इसके लिए उस व्यक्ति ने 8 लाख रुपये मांगे।
पीड़ित के मुताबिक, आरोपी ने रुपये लेने के बाद उसका जेजे अस्पताल में मेडिकल कराया और नियुक्ति पत्र भी दिया। इसके अलावा, रेलवे विभाग का लोगो और मोहर लगा हुआ एक जॉब पहचान पत्र भी दिया। हालांकि जांच के बाद यह सभी फर्जी पाए गए।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित को फर्जी नियुक्ति पत्र तो मिल गया, लेकिन उसे रेलवे विभाग की ओर से न तो कोई पत्र आया और न कोई फोन। आरोपी ने उसे मार्च के बाद नौकरी के लिए बुलाए जाने का झांसा दिया था। जब रेलवे से कोई अपडेट नहीं मिला, तो पीड़ित ने आरोपी से संपर्क किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
इसके बाद पीड़ित सेंट्रल रेलवे के सीएसएमटी रेलवे कार्यालय पहुंचा। उसने रेलवे अधिकारियों को नियुक्ति पत्र, रेलवे का पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज दिखाए। अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच की तो सब फर्जी पाए गए। इसके बाद धोखाधड़ी का अहसास होने पर उसने पुलिस का रुख किया। पुलिस ने केस दर्ज कर जब जांच शुरू की, तो पता चला कि पीड़ित के ही जान- पहचान के तीन और लोगों के साथ भी इसी तरह से धोखाधड़ी हुई है।