गाजीपुर
सम्पूर्ण समाधान दिवस में मिली 345 शिकायतें, 25 का निस्तारण

सीडीओ ने अधिकारियों को शीघ्र समाधान के दिए निर्देश
गाजीपुर। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आज तहसील सेवराई में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता और उप जिलाधिकारी संजय कुमार यादव की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 49 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 4 का मौके पर ही समाधान किया गया।
जिलेभर से प्राप्त शिकायतें:
सातों तहसीलों की सूचना के अनुसार, सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 345 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें 25 का तत्काल निस्तारण किया गया।
तहसील जखनियां: 80 शिकायतें, 5 का निस्तारण।
तहसील जमानियां: 42 शिकायतें, 4 का निस्तारण।
सदर तहसील: 26 शिकायतें, निस्तारण शून्य।
तहसील मुहम्मदाबाद: 71 शिकायतें, 4 का निस्तारण।
तहसील कासिमाबाद: 52 शिकायतें, 4 का निस्तारण।
तहसील सैदपुर: 25 शिकायतें, 4 का निस्तारण।
सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को अगले तीन दिनों में 100% निस्तारित किया जाए, क्योंकि इसकी समीक्षा शासन स्तर से की जाती है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को उत्तरदायी ठहराया जाएगा।
कार्यक्रम में परियोजना निदेशक राजेश यादव, तहसीलदार सेवराई, और विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।