वाराणसी
सम्पत्ति के चक्कर मे भाईयो – भाईयो में मारपीट,अधिवक्ता जख्मी
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
वाराणसी। शिवपुर थानाक्षेत्र अशोक पुरम कालोनी मीरापुर बसही निवासी श्रवण कुमार विक्रम पुत्र स्व0 शोभनाथलाल ने शिवपुर पुलिस से शिकायत दर्ज कराते आरोप लगाया है कि मैं सुबह छ अपने बालकनी के वॉशरूम में ब्रस कर रहा था उसी समय उसी बालकनी के अपने हिस्से में खड़े मेरे छोटे भाई अनिल कुमार बिक्रम जो वाराणसी में पेशे से अधिवक्ता है मुझे इशारे से थप्पड़ दिखाते हुए जान से मारने का इशारा करने लगे जिसका मैंने बिरोध किया तो मुझे और मेरी पत्नी उषा देवी को कमरे के दरवाजे को बंद करके कमरे में रखा हुआ बासिंग मशीन के कोने में मेरे गले को दबाकर जान से मारने की नीयत से मेरे छोटे भाई और उनकी पत्नी सुनीता ने जानलेवा हमला कर दिया जब मैने अपने आपको घिरता देखा तो मैंने छोटे भाई को ठकेल दिया जिसके कारण वासिंग मशीन से मेरे भाई के दाहिने हाथ मे चोट लग गयी उधर अधिवक्ता अनिल कुमार बिक्रम ने अपने 74वर्षीय बड़े भाई श्रवण कुमार विक्रम और उनकी पत्नी 73वर्षीय उषा देवी के खिलाफ भी शिवपुर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है,शिवपुर पुलिस दोनो लोगो की तहरीर पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है, पीड़ित बड़े भाई श्रवण कुमार बिक्रम ने पूछताछ में बातया की मैं अपने घर मे सबसे बड़ा भाई हु और मैंने अपने समय मे अपने चारों बहनों की शादी और छोटे भाई अधिवक्ता का शादी विवाह करते हुए घर मकान को अपने पैसे से बनवाया लेकिन सब कुछ करने के बाद मेरे पिता को वर्ष 2018 में फालिज मार दिया जिसके बाद पूरी सम्पत्ति मेरे छोटे भाई ने अपने नाम वसीयत और पावर आफ एटानी करवाते हुए अपने नाम करवा लिया मामले की जानकारी होने के बाद मैंने मामले को माननीय न्यायालय में न्याय की गुहार की अपील की और वर्ष 2021 में मेरे पिता की मृत्यु हो गयी,पिता की मृत्यु के बाद मेरे छोटे भाई अनिल कुमार बिक्रम ने कई लाख रुपया पिता जी के खाते से निकाल लिया और अपने बेटे के एकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जिसकी शिकायत मैंने DIG मुख्यालय सुभाषचन्द्र दुबे से किया और मामले में अभियोग पंजिकृत करवाया जिसकी जांच पड़ताल होकर माननीय न्यायालय में शिवपुर पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है लेकिन सम्पत्ति के चक्कर मे आएदिन जान से मारने की धमकी और मारपीट की घिनौनी हरकत मेरे भाई के द्वारा किया जाता है